
उड़ीसा के जनपद कंधमाल की जनता जो लोग हिन्दू कट्टरपंथियों के बहकावे में आकर दलित व आदिवासी ईसाईयों को नुकसान पहुँचाया वे लोक अपने किये पर पछतावा कर रहे हैं। उन्हें अब महसूस होने लगा है कि हमें इस्तेमाल किया गया। फिर भी जो भुक्तभोगी है उन्हें भरोसा नहीं है। दूरियाँ अभी कम नहीं हुई हैं। इस जिले में अभी तक 300 ईसाई परिवार ऐसे है जो अपने घर को वापस नहीं आये हैं और जो लोग अमीर थे वे शहर पकड़ चुके हैं। उन्हें यह भय सता रहा है कि वापस होने पर उन्हें मार दिया जायेेगा।
कंधमाल जनपद में कुल 2500 गाँव है। इनमें कैम्पों में 25 हजार आदिवासी थे। 500 गाँव प्रभावित थे और इनके 200 गाँवो पूरे तरह से दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया था। चालीस हजार क्रिस्चियनों को बेघर होना पड़ा था।
23 अगस्त 2008 में स्वामी लक्ष्मणानन्द की हत्या का बहाना बनाकर आर.एस.एस. के अनुषागिक संगठनों ने दलित आदिवासी ईसाईयांें का कत्लेआम करना उनके घरों को जलाना, बलात्कार करना चर्चों को जलाना, जैसे तमाम क्रूर काम प्रारम्भ कर दिया था। यह क्रम पूरा एक माह तक चला। 56 लोगों को जिन्दा जला दिया गया था। घरों में स्थित सोने,चॉंदी के जेवरों को लूट लिया गया था। उन दिनों गाँवो के तमाम ऐसे हिन्दू थे उन्हें भी कट्टरपंथियों ने मारा पीटा। एक व्यक्ति जो बचाने में लगा था उनके दोनों आँखों में लकड़ी घुसेड़ दी गयी थी। उपद्रवकारियों ने जिन-जिन लोगों को जिन्दा जलाया था उसे मिट््टी में तोप दिया था।
कंधमाल में ईसाईयों का संहार सुनियोजित था। फादर जोसेफ बताते हैं कि यह घटना एकाएक नहीं हुई। इसके लिए संघ परिवार ने गाँव -गाँव में लोगों से मिलकर कई वर्षों पूर्व ईसाईयों के विरूद्ध नफरत फैलाना आरम्भ कर दिया था। कंधमाल के आदिवासी और दलितों में भी कट्टरपंथियों ने अपनी भारी पैठ बना ली थी। हम लोग समझ नहीं पाये थे। स्वामी लक्ष्मणानन्द की हत्या तो सिर्फ बहाना था उनकी हत्या की जिम्मेदारी माओवादियों ने स्वयं ले लिया था। माओवादियों का आरोप था कि लक्ष्मणानन्द धर्म के काम नहीं कर रहे थे। वे लेागों में नफरत फैला रहे थे, गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे थे। फिलहाल कंधमाल के प्रशासन ने उत्पीड़ित क्रिस्चियनों के उनके जमीन पर पुनः कब्जा दिलाने का काम प्रारम्भ कर दिया है। उड़ीसा की सरकार ने जिनके घर पूरी तरह जला दिये गये थे उन्हें 50000 रूपये तथा जिनके अधजले थे उन्हें 20000 देने की घोषणा किया है। उन घोषणाओं को अमली जामा पहनाने का कार्य प्रारम्भ है। इन पैसों को कई खण्डों में दिया जा रहा है। कैथोलिक तथा प्रोस्टेड चर्च पुर्नवास में सहयोग कर रहे हैं। कैथोलिक रिलीफ सेन्टर भी आर्थिक सहायता के साथ साथ शान्ति स्थापना में लगा है।
कंधमाल जनपद में ईसाईयों की संख्या 17 प्रतिशत के आस-पास है। सन 1968 से आदिवासी और दलितों में जो हिन्दू समाज में हजारों वर्शों से उपेक्षित रहे हैं ने ईसाई धर्म ग्रहण कर लिया है। धर्म परिवर्तन करने वालों में आदिवासी से ज्यादा संख्या दलितों की है। आर0एस0एस0 के लोग यह दुःप्रचार कर रहे हैंकि ईसाई मिशनरी प्रलोभन देकर हिन्दुअा को ईसाई बना रहे हैं। सीमनवाडी के हिन्दू युवक अन्तर्यामी इस बात की पुश्टि भी करते हैं, परन्तु कैथोलिक रिलीफ सेन्टर के निदेशक फादर जोसेफ कहते हैं कि मुझ पर यह झूठा आरोप कट्टरपंथियों द्वारा लगाया जा रहा है। आर0एस0एस0 परिवार द्वारा ईसाईयों को धमकी भी दी जा रही है कि तुम फिर से हिन्दू धर्म ग्रहण कर लो अन्यथा हम लोग तुम्हें जान से मार देंगे। इसके बावजूद भी कोई ईसाई धर्म छोड़ने को तैयार नहीं है। फादर कहते हैं कि प्रलोभन देकर यदि हम लोग ईसाई बनाये होते तो लोग जान देने को क्यों तैयार हो जाते। वे कहते हैं कि पिछले वर्षों में 1000 से अधिक ईसाईयों का सिर मुड़वाकर हिन्दू बनाया गया परन्तु 99 प्रतिशत लोग पुनः चर्च आने लगे हैं वे पुनः ईसाई बन गये हैं।

इन्दिरागाँधी की हत्या के पष्चात् सिक्खों का संहार, सन् 1992 में अयोध्या से बाबरी मस्जिद तोड़े जाने एवं उसके बाद वहाँ के 200 मुस्लिमों के घर को आग के हवाले करने तथा 16 मुस्लिमों को जिन्दा जलाने,गुजरात के मुस्लिम संहार जिसमें 2हजार से अधिक मुस्लिमों तथा उसके औरतों को जिन्दा जलाने, युवतियों के साथ बलात्कार करने, एवं कंधमाल के आदिवासी एवं दलित ईसाईयों कासंहार की घटनाओं की सदैव निन्दा होनी चाहिए।
कंधमाल की घटना में धर्म को सिर्फ हथकण्डे के रूप में इस्तेमाल किया गया। असल में वह दलित आदिवासी, पर हमला था। वह घटना असमानता और बढ़ाने के लिए थी। घटना ने प्रकृति प्रदत्त बेहद सुन्दरता पर कालिख पोत दिया है। वहाँ के लोग बाहर से देखने में जैसे हो परन्तु वे भीतर से बहुत सुन्दर है। वह निश्कपट है उनमें सादगी है परन्तु आर.एस.एस. परिवार ने सबको धूल में मिला दिया।
वहाँ के लोग आज भी मुहब्बत को जरिया बन सकते है। इस पवित्र कार्य का अंजाम मानव मूल्यों के प्रति,कबीर,दादू,रैदास के विचारों के प्रति एवं प्रभु इशु के करूणा के प्रति समर्पित मानवाधिकार कार्यकर्त्ता एवं सन्त ही दे सकते हैं। वहाँ आज ऐसे लोगों की महती आवष्यकता है।
युगलकिशोर शरण शास्त्री अयोध्या के प्रगतिशील महंतों में से हैं. वह ‘‘अयोध्या की आवाज’’ के संयोजक भी हैं. उनसे 09451730269 पर संपर्क किया जा सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें