23 अक्टूबर 2008

झूठी खबरों के सहारे आतंकवाद फैलाती मीडिया !

आतंकवाद को लेकर एक समुदाय विशेष के प्रति लोगों में नफरत के बीज बो रही मीडिया और उसकी रिपोर्टिंग का एक नमूना है यह रिपोर्ट. हाल की कुछ घट्नाओं के माध्यम से मीडिया ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ को लगातार आतंकवादियों को प्रश्रय देने वाले जिले के रूप में प्रचारित किया है. इसके लिए तमाम टीवी चैनलों और अख़बारों ने झूठ का जमकर सहारा लिया. यह रिपोर्ट भी इसी की एक बानगी है. 18 अक्तूबर को न्यूज एजंसी आईएएनएस से जारी यह ख़बर पुरी तरह से फर्जी है। ख़बर में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से 67 लोगों के गिरफ्तार होने की बात कही गई है। यह भी बताया गया है की इसमे ज्यादातर लोग आजमगढ़ के हैं. ये लोगा कई विस्फोटों में लिप्त रहें हैं ध्यान दे किसी एक विस्फोट का नाम नही है. ख़बर में इलाहाबाद मंडल के पुलिस महानिरीक्षक पी.के.तिवारी के हवाले से बताया गया है की इन सभी संदिग्धों की सूचना उन्हें उनके मकान मालिकों से मिली. इस सम्बन्ध में सबसे दिलचस्प बात ये रही की ऐसी कोई भी ख़बर इलाहाबाद या स्थानीय किसी भी समाचर माध्यम ने नहीं दी. पुलिस अधिकारीयों ने भी ऐसी किसी गिरफ्तारी से इंकार किया है. इसी बीच इलाहाबाद के ग्रामीण क्षेत्र की एक मस्जिद से अवैध हथियार बरामद होने की भी सुचना आई. लेकिन जब लोग मौके पर पहुंचे तो एसा कुछ नही मिला. सवाल ये उठता है की ये खबरे कैसे टाइम्स आफ इंडिया और कई अन्य समाचार माध्यमों तक पहुची. इस सम्बन्ध में आईएएनएस के संपादक दर्शन देसाई से जानकारी चाही तो उनका दो टूक जवाब था - 'मै जानकारी दे के लिए बाध्य नहीं हूँ.' दर्शन देसाई यह जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं है, यह सही बात है. लेकिन क्या लोगों को उनके इस झूठ पर सवाल उठाने का भी अधिकार नहीं है? हमें यह नहीं भुलाना चाहिए की कि कुछ ऐसे ही झूठी खबरें ने गुजरात दंगों में घी का काम किया था. उस समय भी हत्या और बलात्कार कि झूठी ख़बरों ने दंगे पर उतारू भीड़ को दुसरे समुदाय के लोगों के साथ एसा सुलूक करने का नैतिक सहारा दिया. आप भी आईएएनएस और उसके संपादक इस ख़बर कि सच्चाई के बारे में प्रश्न कर सकते हैं. नंबर है -09307727033

पूरी ख़बर यहाँ पढ़ें

67 tenants in Uttar Pradesh jailed for using fake identity

October 18th, 2008 by IANS -
Allahabad (Uttar Pradesh), Oct 18 (IANS) As many as 67 people, most hailing from Azamgarh district from where over a dozen suspects have been held for allegedly masterminding serial blasts in several Indian cities, were arrested in Uttar Pradesh’s Allahabad district for living in rented houses on fake identity, a police official said Saturday.Officials said all of them have been sent to jail and majority of them were residents of Azamgarh district. The tenants were arrested during night-long raids Friday.
“We have launched the drive with the hope to check terror activities and we have got this breakthrough,” said M.K. Bashal, deputy inspector general of police, Allahabad range.
All 39 police stations of the district had faced a mad rush by landlords for ensuring verification of their tenants in view of the serial blasts in various parts of India in recent months.
Since Sep 29, as many as 3,000 landlords have registered themselves for verification of their tenants in different police stations while nearly 1,000 applications were pending.
The directive to conduct the verification drive had been issued by Director General of Police Vikram Singh.
“We are bewildered by such a good response from landlords. We hope that at least 80 percent of the landlords will go for verification,” said P.K. Tiwari, inspector general of police, Allahabad range.
The tenant verification drive has picked up even in villages.
“It is my responsibility that each newcomer to our place should have a proper verfication। This was why I had gone to local police station with nearly 50 forms from house owners in the area,” said Ram Prakash Chaudhary, head of Jhalwa village located on the national highway connecting Allahabad to Kanpur.

पीयूएचआर की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

अपना समय