आजमगढ़ से सैफई जा रहे कुछ हाकी खिलाड़ियों को एक बार फ़िर कानपूर में उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजंसियों के आजमगढ़ फोबिया का शिकार होना पड़ा है. यह खिलाड़ी सैफई में आयोजित हो रहे राज्यस्तारी हाकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से इटावा जा रहे थे. कानपुर स्टेसन पर जीआरपी के कुछ जवानों ने न केवल इनके साथ बदसलूकी की बल्कि, जब यह जाना की यह आजमगढ़ से आ रहे हैं तो इन्हे आतंकवादी भी संबोधित किया. जीआरपी वालों ने इनमे से दो लड़कों पवन गौड़ और समीउल्ला की तलाशी लेने के बाद उनके ९०० सौ रूपये भी छीन लिए. लड़कों को इटावा से सैफई तक २१ किलोमीटर का सफर पैदल जाना पड़ा. ख़बर को दिल्ली नई दुनिया में प्रकाशित की है. आप भी पढ़े और आजमगढ़ के कथित आतंकियों का हाल जाने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें