प्रति,
अध्यक्ष
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
महोदय,
मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज आपका ध्यान आजमगढ़ जिले से पिछले दस मार्च से गायब मोहम्मद ओसामा की तरफ आकर्शित कराना चाहता है। मोहम्मद ओसामा सत्रह वर्शीय पुत्र शकील अहमद ग्राम बसही इकबालपुर, कोतवाली देवगांव जिला आजमगढ़ के पिता शकील अहमद ने बताया कि ओसामा अपने ननिहाल चकिया फरिहां से सुबह आठ बजे निकला। दस मार्च की ही शाम उसने मोबाइल नंबर 09598685040 से अपनी मंगरावां गांव में रहने वाली मौसी को शाम पांच बजकर अड़तालीस मिनट पर फोन किया कि वह जयपुर जा रहा है। सवाल पूछने पर उसने इधर-उधर करते हुए फोन काट दिया। उसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया। बारह मार्च को दिन में दो बजकर दस मिनट पर पुनः मोबाइल नंबर 09794035531 से शकील अहमद को फोन आया और उक्त नंबर से फोन करने वाले ने ओसामा का नंबर का जिक्र करते हुए कहा कि इस नंबर पर आप बार-बार क्यों फोन कर रहे हैं और उसने फोन करने से मना किया। इसके बाद शकील अहमद ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए बारह मार्च को कोतवाली देवगांव में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर तेरह मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी। इस आशय की जानकारी शकील अहमद ने राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग, अल्पसंख्यक आयोग समेत प्रदेश व जिले के आला अधिकारियों को दी है।
संगठन आपको इस पूरे मामले से जुड़े तथ्यों को प्रेशित करते हुए मांग करता है कि उपर्युक्त मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर संदेहास्पद स्थितियों में गायब मोहम्मद ओसामा का पता लगाए।
द्वारा
मसीहुद्दीन संजरी, तारिक शफीक,
शाहनवाज आलम, राजीव यादव
संपर्क-09455571488, 09454291958,
09415254919, 9452800752
प्रति-
1- अध्यक्ष राश्ट्ीय मानवाधिकार आयोग
2- अल्पसंख्यक आयोग
3- प्रधानमंत्री
4- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
5- पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश
6- जिलाधिकारी आजमगढ़
7- डीआईजी आजमगढ़
8- एसएसपी आजमगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें