02 मई 2010

महिला पत्रकार निरुपमा की संधेहास्पद स्थियों में हुई मौत की निस्पछ जाँच हो

सेवा में,
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय महिला आयोग,
नयी दिल्ली.

विषय- महिला पत्रकार की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मृत्यु की निष्पक्ष
की जांच की मांग हेतु

महोदया,
अंग्रेजी दैनिक बिजनेस स्टैण्डर्ड की पत्रकार निरुपमा पाठक की 29 अप्रैल को
उनके गृह नगर कोडरमा जिले (झारखण्ड) में संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु हो
गयी. 22 वर्षीया निरुपमा की मृत्यु को लेकर समाचार माध्यमों में
छपी खबरों से यह "ऑनर किलिंग" का मामला प्रतीत होता है. (देखें *अनुलग्नक*)
नयी दिल्ली स्थित भारतीय जन संचार संस्थान (2008 -09 सत्र) की मेधावी छात्रा
रहीं निरुपमा अपनी पसंद के लड़के से विवाह करना चाहती थीं लेकिन उनके पिता को
विजातीय दामाद किसी भी सूरत में स्वीकार न था.
निरुपमा के मित्र, सहकर्मी व अन्य प्रबुद्ध लोग कोडरमा में उसकी मृत्यु के
कारणों की निष्पक्ष जांच को लेकर शशंकित हैं.
न्याय के हित में हमारी मांग है कि राष्ट्रीय महिला आयोग निरुपमा की मृत्यु के
कारणों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को

निर्देश जारी करे.

कोई टिप्पणी नहीं:

अपना समय