04 मई 2011

गोरखपुर में मजदूरों पर गोलीबारी की कठोर निन्दा

प्रिय साथी

पिछले दिनों गोरखपुर में हुए मजदूर आंदोलन की जानकारी आप सभी को रही है। अभी परसों 1 मई के अवसर पर मजदूरों ने दिल्‍ली के जंतर मंतर पर रैली आयोजित करके मजदूरों ने अपना मांगपत्रक भारत सरकार को सौंपा था। इस रैली में देशभर से कोई 8000 मजदूरों ने भाग लिया। गोरखपुर से भी कोई 2000 मजदूर इस रैली में गये थे। यूं तो गोरखपुर के कारखाना मालिकों ने मजदूर मांगपत्रक आंदोलन में बाधा डालने के कई कुचक्र रचे थे, लेकिन कामयाम न हो सके थे। मजदूरों को दिल्‍ली जाने से न रोक पाने की खुंदस में आज सुबह अंकुर उद्योग में जब मजदूर गये तो मालिकों द्वारा बुलाये गये गुण्‍डों ने उन पर गोलीबारी की, जिसमें 20 से ज्‍यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए।
हम आप सबसे अपील करते हैं कि फैक्‍ट्री मालिक और उसके गुण्‍डों को गिरफ्तार करने के लिए राज्‍य और ज़िला प्रशासन पर दबाव डालें और मज़दूर नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाने से उन्‍हें रोकें। संबंधित अधिकारियों के फोन/फैक्‍स नंबरों और ईमेल आईडी की एक सूची नीचे दी गई है। और इस संघर्ष में हम लोगों के साथ खड़े हों।

कात्‍यायनी

कोई टिप्पणी नहीं:

अपना समय