17 जुलाई 2011

दैनिक जागरण अपनी स्थिति स्पष्ट करे- PUCL

लखनऊ 17 जुलाई 2011/ मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (PUCL) ने 17 जुलाई को दैनिक जागरण में आजमगढ़ से छपी खबर ‘‘एटीएस पहुंची आजमगढ़, एक को उठाया’’ की सत्यता पर सवाल उठाया है। पीयूसीएल के मसीहुद्दीन संजरी, शाहनवाज आलम, राजीव यादव और तारिक शफीक ने कहा कि इस खबर के माध्यम से जिले में डर व दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की गई है।
पीयूसीएल ने कहा कि जहां एक तरफ यूपी के पुलिस महानिदेशक कहते हैं कि मुंबई एटीएस यूपी में नहीं आई है वहीं इस खबर और इसके स्रोत मुंबई एटीएस के आने की व एक युवक को उठाने की बात करते हैं। पूरे जिले में अब तक किसी से भी पूछताछ की कोई सूचना नहीं है। जबकि 24 घंटे बाद किसी व्यक्ति को कहीं पेश भी नहीं किया गया या न इस पर कोई आधिकारिक बयान आया है। ऐसे में सवाल अपुष्ट सूत्रों और पत्रकार पर उठता है कि इस तरह की खबरों के द्वारा वे जिले में डर व दहशत का माहौल बना रहे है।
संगठन ने कहा कि इस तरह की संाप्रदायिक और सनसनी फैलाने वाली खबरों से पत्रकार बाज आएं। इस पूरे प्रकरण पर दैनिक जागरण से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।
द्वारा जारी-
राजीव यादव, शाहनवाज आलम
प्रदेश संगठन सचिव पीयूसीएल उत्तर प्रदेश
मो0- 09452800752, 09415254919

कोई टिप्पणी नहीं:

अपना समय