12 फ़रवरी 2008

जुल्मतों के दौर का कवि _____ब्रेख्त

बर्तोलत ब्रेख्त उस कवि का नाम है जो जर्मनी में हिटलर कि नाजिशाही के खिलाफ अपनी कविता के हथियार से लड़ा .उनकी कवितायेँ , आज जुल्मातो के दौर में भी साम्राज्यवाद और फासीवाद के खिलाफ हमारा हथियार बन सकती हैं ।१० फरवरी को ब्रेख्त का जन्म दिवस की याद में उनकी कुछ कवितायेँ

विवाहित जोड़े
बिस्तरों पर लेटे हैं
जवान औरते
अनाथों को जन्म देंगी ___ ब्रेख्त


कमजोरियां
तुम्हारी कोई नहीं थीं
मेरी थी एक
मैं करता था प्यार ___ ब्रेख्त

1 टिप्पणी:

AZADI BACHAO ने कहा…

विजय जी
जुल्मतों के दौर का कवि _____ब्रेख्त"
को पढ़ा ।
अभी तक आप लोगों की लेखनी का कमाल देखता रहा था।
अब उम्मीद करता हूं कि ब्लाग के रूप में शुरू हुआ यह सफर भी लम्बा चलेगा।

केसर

अपना समय