12 मार्च 2008

एस टी एफ बेनकाब !

आइये चलते हैं बाराबंकी रेलवे स्टेशन जहाँ से कचहरी बम धमाकों के आतंकियों को एस टी एफ ने गिरफ्तार किया.रिक्शे वाले से पूछा क्या हुआ था ?रिक्शे वाले ने जवाब दिया -साहब सुबह-सुबह एक सफ़ेद रंग की गाड़ी आयी.उसमा से कुछ लोगों ने दो लोगों को एक रिक्शे पर बैठाया,रिक्शा और गाड़ी दोनों एक साथ चलने यागे और फ़िर कुछ लोगों ने एक बड़ा सा बैग रिक्शे पर रख दिया ,थोडी देर बाद बैग खोल कर आतंकवादी -आतंकवादी चिल्लाते हुए उन दोनों लड़कों को उसी गाड़ी में बैठा के लेकर चले गए ,जिसमें लाया था.यह ख़बर २२दिसम्बर् शाम साढ़े सात बजे के तकरीबन जी टी वी के समाचार चैनल उत्तर उत्तर उत्तर प्रसारित हुयी थी। इसी घटना में यूपी एस टी ऍफ़ ने दावा किया था कि उसने सिलसिलेवार कचहरी बम धमाकों के आरोपियों को २२ दिसम्बर की सुबह बाराबंकी रेलवे स्टेशन से भरी मात्रा में असलाहें और के साथ गिरफ्तार किया। इन दोनों युवकों की पहचान उसने मौलाना तारिक कासमी ग्राम सम्मोपुर रानी की सराय आजमगढ़ और खालिद महतवाना मदियाहूँ जौनपुर के रूप में की थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

अपना समय