12 मार्च 2008

यू पी कोका और कचहरी बम धमाके

यू पी कोका और यू पी की कचहरियों हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में नाभिनाल का सम्बन्ध है,ठीक उसी प्रकार जिस तरह पोटा और संसद हमले में.ये धमाके अलग ही दिशा में संकेत कर रहे हैं.क्योंकि 'उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक २००७(यू पी कोका )त्वरित न्याय देने की बात करता है.कचहरी धमाकों के बाद वकीलों ने जिस तरह आतंकियों का केश न लड़ने का फैसला किया,वह यूपी कोका के पक्ष में बनाए जा रहे माहौल की ही कडी था.जिससे आतंकी घटानाओं में पकडे गए लोगों का जब वकील केश नहीं लडेगे तोवकील के आभाव में उन्हें आतंकी सिद्ध करना और आसान हो जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

अपना समय