अभी-अभी सूचना मिली है की २४ अक्टूबर से गायब पी यू एच आर के विनोद यादव सहित ४ लोगों को एस टी एफ ने ही उठाया है। इन सभी को आज २७ अक्टूबर दिन में लखनऊ की जिला अदालत में पेश किया गया। प्रारंभिक तौर पर यही माना जा रहा है इन सभी को पीयूएचआर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शाहनवाज़ आलम और राजीव यादव की गतिविधिओं के सम्बन्ध में पूछ्ताझ के लिए उठाया है, सम्भावना यह भी है की इसका अगला निशाना राजीव, शाहनवाज ख़ुद हों. हालाँकि अभी वकील का कहना है की इन्हे धारा ४१९ और ४२० के तहत पकड़ा गया है. लेकिन ये बात गले नही उतरती.आप सभी पत्रकार, प्रबुद्ध जन से अपील है की इस पुलिसिया उत्पीडन का एक जुट हो विरोध करे ओर एस टी एफ की इस तरह की गैर गतिविधिओं के विरोध में पीयूएचआर का साथ दें,
पीपुल्स यूनियन फार ह्यूमन राइट्स (पीयूएचआर) प्रदेश कार्यकारिणी की और से
राजीव यादव, ०९४५२८००७५२,
शाहनवाज़ आलम, ०९४१५२५४९१९,
विजय प्रताप, 09982664458
लक्ष्मण प्रसाद,०९८८९६९६८८८
ऋषि कुमार सिंह,09911848941
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें