23 फ़रवरी 2010

पुणे ब्लास्ट में हिंदू संगठनों का हाथ!


मुंबई। पुणे की जर्मन बेकरी में हुए ब्लास्ट में हिंदू संगठनों का हाथ भी हो सकता है। महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुणे ब्लास्ट मामले की जांच में इस बात को भी ध्यान में रखा जा रहा है। गृह विभाग के इस अधिकारी ने कहा कि हम इस बात से इनकार भी नहीं कर सकते कि इसमें हिंदू संगठनों का हाथ नहीं हो सकता।

हालांकि अधिकारी ने कहा कि अभी तक पुणे ब्लास्ट में हिंदू संगठनों का हाथ होने के सम्बन्ध में कोई सबूत नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि पुणे में हिंदू संगठनों की गतिविधियां पिछले कुछ दिनों से काफी तेज हो गई है। हाल ही में एक धमाके में अभिनव भारत नाम के एक संगठन के शामिल होने की बात सामने आई थी। यह संगठन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल गोडसे की पुत्री चला रही है।

अधिकारी ने कहा कि पुणे ब्लास्ट मामले की जांच एटीएस ही करेगी। उन्होंने कहा कि हमें केन्द्र से इस सम्बन्ध में कोई संकेत नहीं मिले हैं कि जांच एनआई को स्थानांतरित की जाए। (साभार पत्रिका.कॉम )

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

IS TARAH KI BAKAR KI BAATE NA FAILAIYE TO BEHTAR HAI SHRIMAN

अपना समय