06 जून 2010

डायरेक्ट! यानी दलालों द्वारा देते हैं लोन आजमगढ़ के यूनियन बैंक- पीयूसीएल

प्रति,
    बैंकिग लोकपाल
    अधिस्ठांत सतर्कता कानपुर
महोदय,
       मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज ;पीयूसीएलद्ध आपका ध्यान आजमगढ़ जनपद में चल रहे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैंकों में भ्रष्टाचार और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार पर आकृष्ट कराना चाहता है। आम जनता की शिकायत पर जब संगठन के लोग आजमगढ़ में बेलइसा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बैंक मैनेजर धर्मवीर वर्मा से मिले और लोन के संबंध में बैंक का टारगेट, सब्सिडी और बजट के बारे में बात करनी चाही तो बैंक मैनेजर धर्मवीर वर्मा ने अपने केबिन के बाहर बैठे बैंक के दलालों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप उनसे बात करिए हम ‘डायरेक्ट’ लोन नहीं करते। ‘डायरेक्ट’ का आशय पूछने पर बैंक मैनेजर धर्मवीर वर्मा ने कहा लोन करवाने आए हो और डायरेक्ट  का मतलब नहीं जानते। संगठन के लोगों ने कहा कि हमें लोन नहीं लोन के बारे में जानकारी दीजिए कि आपकी बेलइसा यूनियन बैंक शाखा के पास कितना बजट और कितना टारगेट है। इस पर बैंक मैनेजर धर्मवीर वर्मा ने कहा कि लोन के बजट के बारे में यूनियन बैंक के प्रबंधक वीके गोयल से बात करिए वही बताएंगे यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है।
        संगठन इस आशय के आलोक में आपसे मांग करता है कि उक्त बैंक मैनेजर धर्मवीर वर्मा समेत आजमगढ़ जनपद में स्थित यूनियन बैंकों पर एक उच्च स्तरीय जांच बैठायी जाय। बेलइसा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनजरों पर इससे पहले भी आरोप लगे हैं और वे भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं। आजमगढ़ जनपद में संस्थाबद्ध तरीके से दलालों द्वारा लोन पास करवाया जा रहा है। जिस पर बैंक के दलाल आम जनता से पच्चीस से तीस प्रतिशत की रिश्वत ले रहे हैं। संगठन आपसे मांग करता है कि उक्त बैंक कर्मचारियों की चल-अचल सम्पत्ती की जांच करवायी जाय।
 द्वारा जारी-
 मसीहुद्दीन संजरी, तारिक शफीक, विनोद यादव, अंशू माला सिंह, चंद्रजीत राजभर, गणेश गौतम, राजेंद्र यादव
 संपर्क सूत्र- 09455571488, 09454291958, 09450476417

कोई टिप्पणी नहीं:

अपना समय